Donald Trump: चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से गुरुवार को होने वाली बैठक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भरोसा जताया कि इस मुलाकात से उनके देश और पूरी दुनिया के लिए बहुत अच्छा परिणाम निकलेगा। ट्रंप ने यह बयान बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में दिया, जब वह एयर फोर्स वन विमान से दक्षिण कोरिया जा रहे थे।
ट्रंप ने कहा, मुझे थोड़ी जानकारी है कि क्या चल रहा है, क्योंकि हम उनसे पहले से बात कर रहे हैं। हम अचानक किसी बैठक में नहीं जा रहे। चीन के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हमारे देश और पूरी दुनिया के लिए बहुत अच्छा परिणाम निकलने वाला है। यह दुनिया के लिए जरूरी है।
‘किम जोंग-उन से बातचीत के तैयार हूं….’
अमेरिकी राष्ट्रपति का दक्षिण कोरिया दौरा खास माना जा रहा है, क्योंकि वह गुरुवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बहुप्रतीक्षित शिखर बैठक करने वाले हैं। यह 2019 के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी। योन्हाप एजेंसी के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि वह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से फिर बातचीत करने के लिए तैयार हैं, भले ही इसके लिए उन्हें दक्षिण कोरिया में ठहरना पड़े। हालांकि, उत्तर कोरिया ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इसके बजाय, उत्तर कोरिया ने बुधवार को दावा किया कि उसने मंगलवार को पीले सागर यानी यलो सी में समुद्र से सतह पर मार करने वाली सामरिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है। यह परीक्षण अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण कोरिया पहुंचने से ठीक पहले किया गया।

