Mayawati Pays Tribute On Kanshi Ram Jayanti: दलित राजनीति के दिग्गज नाम और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की जंयती पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही मायावती ने तीन पन्नों की चिट्ठी भी जारी की। जिसमें उन्होंने कांशीराम और बसपा के भविष्य और मिशन की चर्चा की। मायावती ने समर्थकों से कांशीराम के सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति के आंदोलन को मजबूत करने की भी अपील की। गौरतलब है कि मायावती को कांशीराम ने ही BSP का उत्तराधिकारी बनाया था। कांशीराम ने 14 अप्रैल 1984 को BSP की स्थापना की थी। उनकी पहचान दलित चिंतक के रूप में होती है। उनकी मृत्यु के 18 साल के अधिक बीत चुके हैं लेकिन आज भी उनका स्थान दलित राजनीति में बहुत ऊपर है।
मायावती ने क्या कहा?
पूर्व सीएम मायवती ने अपने एक्स पर लिखा, “बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनके जन्मदिन पर बीएसपी द्वारा देश भर में शत-शत नमन, माल्यार्पण, श्रद्धा-सुमन अर्पित व उनके ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट को तन, मन, धन से मज़बूत बनाने के संकल्प हेतु सभी का तहेदिल से आभार।“ इसके आगे उन्होंने लिखा, बहुजन समाज’ को अपार गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, साम्प्रदायिक हिंसा व तनाव आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए अपने कीमती वोट की ताकत को समझकर अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनने हेतु सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी, यही आज के दिन का उच्च संदेश। मायावती आगे लिखती हैं कि यूपी की विशाल आबादी को अनुभव है कि बीएसपी का आयरन लेडी नेतृत्व कथनी में कम व करनी में ज़्यादा विश्वास रखता है और अपने शासनकाल में बहुजनों के सर्वांगीण विकास करके उनके काफी अच्छे दिन लाकर दिखाए भी हैं, जबकि दूसरी पार्टियों की सरकारों की अधिकतर बातें व दावे हवाहवाई व छलावा।
आकाश आनंद ने भी किया पोस्ट
बीते दिनों बसपा से मायावती ने आकाश आनंद को निकाल दिया था। हालांकि, आकाश आनंद ने शनिवार को कांशीराम के जयंती पर एक्स पर पोस्ट करके श्रध्दांजली दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, बहुजन समाज को उसका सामाजिक और राजनीतिक अधिकार दिलाने वाले महानायक, बीएसपी, बामसेफ़ और DS4 के संस्थापक मान्यवर साहब श्री कांशीराम जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। उन्होंने सामाजिक परिवर्तन और राजनीतिक सशक्तिकरण का जो मूवमेंट शुरू किया, वह आज भी करोड़ों शोषित-वंचित लोगों के संघर्ष को दिशा दे रहा है। मान्यवर साहेब श्री कांशीराम जी की जयंती पर उनके भाषणों को सुनें और संकल्प लें कि हम बहुजन मूवमेंट को जारी रखेंगे और आदरणीय बहन जी के नेतृत्व में बहुजन समाज को मजबूत कर सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करेंगे। जय भीम, जय भारत।“