Tej Pratap Yadav Holi Celebration Controversy: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एकबार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। शनिवार को पटना स्थित आवास पर होली खेलने के क्रम में तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को नाचने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वो नहीं नाचा तो सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके अलावा वो एक वीडियो में बिना हेलमेट के बहुत तेज स्कूटी चलाते दिख रहे हैं। जैसे ही वो मुख्यमंत्री आवास के पहुंचते हैं, वैसे ही तेजप्रताप बोलते दिखते हैं- “पलटू चाचा कहां हैं?” अब तेजप्रताप यादव के इस वीडियो पर सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है। जदयू और भाजपा ने तेजप्रताप यादव के सहारे लालू यादव और तेजस्वी पर हमलावर हो गए हैं।
भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पुनावाला ने वीडियो जारी करके तेजप्रताप यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “जैसा बाप वैसा बेटा। पहले तो पिता – तत्कालीन सीएम के रूप में कानून को अपने इशारों पर नचाते थे और बिहार को जंगलराज में बदल देते थे। अब बेटा सत्ता से बाहर होने के बावजूद कानून और कानून के रक्षकों को डरा-धमकाकर अपने इशारों पर नचाने की कोशिश कर रहा है। ऐसा न करने पर पुलिस वालों को सस्पेंड करने की धमकी दे रहा है। इससे पता चलता है कि आरजेडी जंगलराज में विश्वास करती है… अगर वे गलती से भी सत्ता में आ गए, तो वे कानून तोड़ेंगे और कानून के रक्षकों को नचाएंगे… यह तो ट्रेलर है। इसलिए, उन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है…”
जदयू ने उठाए सवाल
वहीं तेजप्रताप यादव के वीडियो पर जदयू भी हमलावर हो गए हैं। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, “जंगलराज खत्म हो गया है, लेकिन लालू यादव के युवराज एक पुलिसकर्मी को धमका रहे हैं कि अगर वह (पुलिसकर्मी) उनकी बात (नाचने) नहीं मानेगा तो उसे क्या अंजाम भुगतना पड़ेगा। बिहार अब बदल चुका है। चाहे तेजस्वी यादव हों, तेजप्रताप यादव हों या लालू यादव के परिवार के कोई भी सदस्य हों – उन्हें यह समझने की जरूरत है कि इस बदलते बिहार के माहौल में ऐसी हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है…”