Security Deploys In Sambhal: संसद में केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए वक्फ संशोधन बिल पर बहस जारी है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने लोकसभा में विधेयक पेश किए। जिसके बाद लोकसभा में बहस हो रही है। सभी दलों के नेता अपनी बात रख रहे हैं। बता दें कि विपक्ष समेत कई मुस्लिम संगठनों ने इस बिल का विरोध किया है।
हालांकि, संख्याबल के हिसाब से माना जा रहा है कि संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक आसानी से पास हो जाएगा। वहीं, वक्फ बिल पर बहस के बीच अब उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है। मुजफ्फरनगर जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मुजफ्फरनगर में बढ़ाई सुरक्षा कड़ी
2 अप्रैल यानी बुधवार को संसद में वक्फ बिल पेश किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने शहर के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा कि जिला प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया है। मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में खालापार इलाके समेत प्रमुख इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया है। इसके साथ ही इलाके में नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी कराई जा रही है।
संभल में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भी एसएसपी की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया है। संभल के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि संभल और नखासा थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि हर जगह शांति है। पुलिस भी पूरी तरह निगरानी कर रही है। सोशल मीडिया पोस्टों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया है। पहले से ही संभल में मंदिर-मस्जिद को लेकर मामला गरमाया हुआ है।