Bhopal Rape Case: भोपाल में हिंदू युवतियों को निशाना बनाकर गैंग बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस केस में अब पांचवीं पीड़िता सामने आई है, जिसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी फरहान और अली ने उसके साथ एक साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों पर गैंगरेप की धारा भी जोड़ दी है।
पीड़िता ने बताया कि यह घटना करीब एक साल पहले भोपाल के अशोका गार्डन इलाके की है। उसे खाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वहां उसे नशे की सिगरेट दी गई। जब उसने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और फिर जबरन दुष्कर्म किया।
वीडियो वायरल करने की धमकी से डरकर रही चुप
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी से इस घटना का जिक्र किया, तो उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे। इस डर से वह अब तक चुप रही।
कॉलेज की क्लासमेट ने मिलवाया था फरहान से
बयान में यह भी सामने आया कि पीड़िता की कॉलेज की क्लासमेट ने ही उसे फरहान से मिलवाया था। दोस्ती के चलते उसकी मुलाकात अली से भी हुई और तीनों कई बार बाहर खाना खाने भी गए।
एक आरोपी जेल में, दूसरा हिरासत में
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में गैंगरेप की धारा 376D जोड़ दी है। मुख्य आरोपी फरहान पहले से जेल में बंद है, जबकि अली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच तेजी से की जा रही है।