PM Modi In Amravati: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश को 58,000 करोड़ रुपये की सौगात दी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडूका ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’कहे जाने वाला अमरावती में पीएम ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इश दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात का नया-नया सीएम बना था, तो मैं हैदराबाद में चंद्रबाबू नायडू द्वारा की जा रही पहलों पर बहुत बारीकी से नज़र रख रहा था। मैंने बहुत कुछ सीखा और आज मुझे उन्हें लागू करने का अवसर मिला। इस दौरान आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।
पवन कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस कठिन समय में देश का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्होंने सभी नागरिकों को आतंकवाद के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मैं जानता हूं कि यह बहुत संवेदनशील समय है। इस अत्यंत कठिन क्षण के बीच भी मोदी जी ने समय निकाला और आज अमरावती आए। यह आंध्र प्रदेश के लोगों के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है’। इसी मंच से केंद्रीय मंत्री नारा लोकेश ने कहा, ‘100 पाकिस्तानियों का समाधान नमो मिसाइल है।’
‘स्वर्ण आंध्र’ के विजन को सशक्त करेगा
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “इंद्रलोक की राजधानी का नाम अमरावती था और यह महज संयोग नहीं है कि अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी है। यह ‘स्वर्ण आंध्र’ की स्थापना का प्रतीक है। ‘स्वर्ण आंध्र’, विकसित भारत के मार्ग को सशक्त करेगा और अमरावती, ‘स्वर्ण आंध्र’ के विजन को सशक्त करेगा।” इसके आगे पीएम ने कहा, “आंध्र प्रदेश ने दशकों से भारत को अंतरिक्ष शक्ति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह राज्य करोड़ों युवाओं को अंतरिक्ष क्षेत्र की ओर आकर्षित करता रहा है। अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए अब देश को एक नया संस्थान उपलब्ध हुआ है। हमने DRDO के नए मिसाइल परीक्षण रेंज की नींव रखी। नव दुर्गा परीक्षण रेंज भारत की रक्षा शक्ति को सशक्त करेगी।”