Delhi Police LRAD System: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अपनी सुरक्षा तैयारियों को मजबूत कर लिया है। केंद्र सरकार के निर्देश पर 7 मई को देश के 244 जिलों में एक साथ मॉक ड्रिल की जाएगी। इसका उद्देश्य आपातकालीन हालात में सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी को परखना है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पहले से ही सैन्य अभ्यास चल रहे हैं।
बता दें कि, राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस मुख्यालय में LRAD (लॉन्ग रेंज एकॉस्टिक डिवाइस) सिस्टम लगाया गया है। ये एक शक्तिशाली ध्वनि उपकरण है जो किसी भी खतरे की स्थिति में भीड़ को सतर्क करने और आपात संदेश प्रसारित करने में मदद करता है। इसकी आवाज़ 500मीटर से लेकर 1किलोमीटर तक सुनी जा सकती है। पुलिस अधिकारियों को इसके संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया है।
प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठकें और सेना को खुली छूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सेना प्रमुखों और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकों के ज़रिए तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आतंकियों को इस बार ऐसी सज़ा मिलेगी जो उनकी सोच से भी परे होगी। पीएम ने साफ निर्देश दिए हैं कि सेना ज़रूरत पड़ने पर पूरी कार्रवाई कर सकती है।
7मई को देशभर में होगा युद्ध जैसी स्थिति का अभ्यास
7मई को होने वाली मॉक ड्रिल में केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस, सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स और छात्र शामिल होंगे। ये अभ्यास युद्ध जैसी आपात स्थिति में समन्वय और प्रतिक्रिया को परखने के लिए किया जा रहा है।
सीमावर्ती गांवों में हाई अलर्ट, बंकरों में भरा जा रहा सामान
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सीमा के पास बसे गांवों में लोग सतर्क हो गए हैं। वे बंकरों की सफाई कर रहे हैं और उनमें राशन, पानी, दवाइयाँ, कूलर आदि ज़रूरी सामान भर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं।