इस अवसर पर इंडस्ट्री पार्टनर को सम्मानित किया गया। 262 राजकीय आईटीआई को अपग्रेड करने के लिए टाटा के सुशील कुमार समेत कई ट्रेनिंग पार्टनर को भी सम्मानित किया गया।
स्केल को स्किल में बदलने के लिए प्रयास जारी
इस मौके पर सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कार्य और मानव संसाधन की कोई कमी नहीं है। हमारे पास स्केल है, लेकिन उसे स्किल में बदलने के लिए ये सभी प्रयास प्रारंभ किए गए हैं। इसके अंतर्गत प्रदेश सरकार दो करोड़ युवाओं को सक्षम बनाने के लिए स्मार्ट फोन और टैबलेट उपलब्ध करा रही है।
यूपी ही नहीं देश, दुनिया में कौशल युक्त मैन पॉवर की जरूरत है। आप हर क्षेत्र में ए-टू-जेड की जानकारी लें। तकनीकी की जानकारी लें। बाजार की मांग के अनुरूप स्किल्ड हों। कोई भी ताकत आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है।
कौशल विकास का कोर्स करना अनिवार्य
उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्री, बाजार के अनुरूप मांग को पूरी नहीं कर पा रही है। NEP-2020 के तहत हर छात्र को पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास का कोर्स करना अनिवार्य किया गया है। माध्यमिक में भी युवाओं को ट्रेंड कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पहले हमें अपने युवाओं को प्रदेश, देश में ही रोजगार के लिए तैयार करना है। इसके बाद भी अगर वह बाहर जाना चाहते हैं तो आईटीआई, कौशल विकास केंद्र में उन्हें भाषा की ट्रेनिंग दी जाए। ताकि, जर्मनी, जापान जैसे देशों में उनको सेवायोजित करने में कोई दिक्कत न हो।