(हिन्दुस्तान दर्पण संवाददाता)
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने आज गुरु तेग बहादुर (GTB ) अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। स्वास्थ्य मंत्री ने जीटीबी अस्पताल में चल रहे सभी तरह के सिविक और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के बाद कहा कि ‘स्वस्थ दिल्ली, सशक्त दिल्ली’ के संकल्प को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बेहद मजबूत बनाने में जुटी है। माननीय मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में चल रहे सभी सिविक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सिंह ने GTB अस्पताल में 14 नए आईसीयू बेड्स को तुरंत चालू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आईसीयू जैसी जरूरी मेडिकल सुविधाएं जल्द से जल्द मरीजों की सेवा में समर्पित किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने अस्पताल में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सभी कमियों को तुंरत दूर करने के निर्देश देते हुए कहा कि जीटीबी अस्पताल की पुरानी और खराब पड़ी लिफ्ट को तत्काल बदलकर तुरंत चालू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के साथ ही डॉक्टर और स्टाफ को भी किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मंत्री महोदय ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि इमरजेंसी वार्ड को जल्द से जल्द वेंटिलेटर आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम और अन्य अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से अपग्रेड किया जाए। अस्पताल आने वाले मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि अस्पताल के कैंपस में खुले पड़े सभी बिजली के तारों को तुरंत उचित तरीके से कवर किया जाए। ताकि भविष्य में किसी भी तरह की दुर्घटना नहीं हो।
दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के सीमावर्ती इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग रोजाना इलाज करवाने पहुंचते हैं। जिसके कारण अस्पताल में मरीजों की अत्यधिक भीड़ लगी रहती है। मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंत्री महोदय ने अस्पताल में भीड़ के प्रबंधन की प्रभावी योजना लागू करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने मरीजों की आवाजाही और अतिरिक्त सहायता डेस्क जैसी व्यवस्थाएं को सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे अस्पताल पहुंचे मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा और परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने चिकित्सा अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में चल रहे सभी सिविक और इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यो की प्रगति का खुद निरीक्षण करें और इसकी विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपें। मंत्री महोदय ने कहा कि स्वास्थ्य हर नागरिक का एक मौलिक अधिकार है। हमारी सरकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के दूरदर्शी नेतृत्व में स्वास्थ्य ढांचे को आधुनिक और बेहद मज़बूत बनाने के साथ दिल्ली के हर सरकारी अस्पताल को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। ताकि दिल्ली के हर नागरिक को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो सके।