Explosion In China: चीन के पूर्वी शांदोंग प्रांत में मंगलवार को एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट हो गया। सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ में आई खबर से यह जानकारी मिली है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, विस्फोट के बाद बचावकर्मियों के दलों को गाओमी शहर स्थित संयंत्र भेजा गया है। विस्फोट की सूचना मिलने के बाद से ही आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय एक्टिव मोड में काम कर रहा है।अधिकारियों का कहना है कि घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
कई KM दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज
विस्फोट के बाद स्थानीय अग्निशमन और बचाव सेवाओं ने 55वाहनों और 232कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। विस्फोट स्थल से लगभग 3.5किलोमीटर (2.2मील) दूर होटल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि उसने विस्फोट की जोरदार आवाज सुनी है।
पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि, इससे पहले 2015 में उत्तरपूर्वी शहर तियानजिन में एक रासायनिक गोदाम में कई विस्फोट हुए थे। इन धमाकों में 100 से अधिक लोग मारे गए थे और हवा में जहरीला धुआं फैल गया था।