Haryana : एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर रोमिल वोहरा का पुलिस सुरक्षा में शुक्रवार को कांसापुर के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पिता कपिल वोहरा ने बेटे की चिता को मुखागिनी दी। उन्हें जिला जेल से सुबह सवा 10 बजे अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लगाया गया था। अंतिम संस्कार के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया।
संस्कार के दौरान केवल आसपड़ोस के लोग शामिल थे, लेकिन कोई रिश्तेदार नहीं पहुंचा। जैसे ही पिता जेल के वैन से नीचे उतरे, वह बिलखते हुए बेटे रोमिल के शव के पास पहुंचे और माथे को चूमते हुए जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया। जबकि मां रिषा वोहरा पहले ही बेटे के शव के पास बैठ उसे निहार रही थी। ऐसे में बुआ ने रिषा के गले लिपट कर उसे सांत्वना दी। उधर, अंतिम संस्कार के दौरान कुछ संदिग्ध लोग भी देखे गए, जिनसे खुफिया तंत्र ने उनसे पूछताछ कर उनके नाम पूछे।