दिल्ली विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने आज धर्मशाला में परम पूजनीय दलाई लामा से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस आत्मीय भेंट के दौरान श्री गुप्ता ने विश्व शांति, करुणा और मानवता के प्रति समर्पित परम पूजनीय दलाई लामा के शाश्वत संदेश के प्रति अपनी गहन श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रेरक विचार आज के सामाजिक और राजनीतिक परिवेश में अत्यंत प्रासंगिक हैं।
श्री गुप्ता ने इस अवसर पर परम पूजनीय दलाई लामा को दिल्ली विधानसभा पधारने का सादर आमंत्रण भी दिया, जिससे दिल्ली के जनप्रतिनिधि और नागरिक उनके दिव्य मार्गदर्शन और जीवन-दर्शन से लाभान्वित हो सकें।