इस कैप्शन ने तो जैसे रहस्य को और गहरा कर दिया है। हालांकि उन्होंने इस लुक का मकसद साफ नहीं किया है, लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि मनीष किसी नए प्रोजेक्ट के लिए एक डार्क या विलेन जैसा किरदार निभाने जा रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज़ ‘रफूचक्कर’ में पांच अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग रेंज साबित की थी। इसके अलावा फिल्म ‘जुगजुग जियो’ में भी उन्होंने शानदार कॉमिक टाइमिंग और इमोशनल परफॉर्मेंस दी थी।
अब मनीष ने हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन की ‘सनी सांकरी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग पूरी की है और जल्द ही वो डेविड धवन की अगली कॉमेडी फिल्म में वरुण धवन के साथ नज़र आएंगे।
मनीष पॉल उन कलाकारों में हैं जो हर बार कुछ नया और अनोखा करने की हिम्मत दिखाते हैं। उनका ये नया अवतार यही इशारा कर रहा है — कि अगली बार वो किसी ऐसे किरदार में नज़र आ सकते हैं, जो अब तक उन्होंने कभी नहीं निभाया।
क्या ये लुक किसी फिल्म का हिस्सा है, कोई वेब सीरीज़ है, या कुछ और? फिलहाल तो मनीष ने सस्पेंस बनाए रखा है — और फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।