Haryana :सावन शुरू होने से पहले मानसून की झमाझम बारिश ने प्रदेश को तर-बतर कर दिया है। वीरवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश दर्ज की गई है। गुरुग्राम जिले में सबसे अधिक बारिश हुई है। हिसार और भिवानी में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी बारिश के आसार हैं। 15 जुलाई मानसून के बादल प्रदेश में बरसते रहेंगे।
भिवानी में क्लास रूम में भरा पानी, दिग्विजय ने छाता लगाकर दिया भाषण
भिवानी के प्रेमनगर के राजकीय उच्च विद्यालय में वीरवार को तेज बारिश के दौरान परिसर में पानी जमा हो गया। मैदान ऊंचा होने के कारण बारिश का पानी क्लासरूम में भर गया। कक्षा में ड्यूल डेस्क पर बैठे बच्चों के पैरों तक पानी पहुंचा तो इसकी सूचना गांव की शिक्षा एवं विकास समिति को दी गई। जिसके बाद समिति सदस्यों ने विद्यालय पहुंचकर पानी निकासी का प्रबंध कराया। इधर, भिवानी के बवानीखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में जजपा नेता दिग्विजय चौटाला को बारिश नहीं रुकने के कारण छाता लेकर भाषण देना पड़ा। कार्यकर्ता भी बारिश में भींगकर अपने नेता को सुनते रहे।