पंजाब। पंजाब के हलवारा के थाना जोधां के एक गांव में कलयुगी सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया। पत्नी और दो अन्य छोटे बच्चों के घर में होने के बावजूद आरोपी ने रात को नाबालिग बेटी का मुंह दबाकर उसे दूसरे कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने बच्ची को धमकाया कि अगर उसने मुंह खोला तो उसके छोटे भाई-बहन और मां को जान से मार देगा।
पीड़िता को आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो मां और छोटे भाई-बहन समेत सभी को जान से मार देगा। इसी डर से बच्ची कई दिन चुप रही। हिम्मत करके बच्ची ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला को सारी बात बताई। महिला ने चाइल्ड वेलफेयर विभाग को सूचित किया। चाइल्ड वेलफेयर विभाग के लुधियाना स्थित शिमलापुरी दफ्तर में बच्ची के बयान दर्ज किए गए और जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस प्रमुख एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता को भी आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया। पीड़िता की मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद आरोपी सौतेले पिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया। सब इंस्पेक्टर किरनदीप कौर को जांच का जिम्मा सौंपा गया है और अब आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।