Haryana: जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को एक विदेशी मोबाइल नंबर से धमकी भरा वीडियो प्राप्त हुआ है। इस वीडियो में दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। यह धमकी डबवाली के सावंतखेड़ा गांव में मिली, जहां दिग्विजय चौटाला ने पिछले साल सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा स्थापित की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचकूला में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। दिग्विजय चौटाला लंबे समय से हरियाणा में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। इस धमकी को उनके इस रुख से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, यह घटना इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला को मिली धमकी के बाद सामने आई है, जिससे राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।