Jind :उचाना थाना क्षेत्र के गांव रोज खेड़ा में एक ट्राले के दस टायर और रिम चोरी होने का मामला सामने आया है। वाहन मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। उचाना मंडी निवासी रविंद्र ने पुलिस को दी एफआईआर में बताया कि 29 जुलाई को उसने अपने ट्राले में दस नए टायर डलवाए थे। ट्राले का चालक रोजखेड़ा का रहने वाला है। इसलिए रात को वह ट्राले को अपने गांव ले गया। अगले दिन ड्राइवर को ट्राले को करनाल लेकर जाना था। इस दौरान रात में ही चोरों ने ट्राले के 10 टायर और रिम चोरी कर लिए। चोर ट्राले को ईंटों के सहारे खड़ा कर गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।