हलवारा। लड़की भगा कर लाए युवक को पीटकर परिवार समेत गांव से बेदखल करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बाहरी राज्य के मजदूर मोहित ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर गांव आंडलू के लोगों को सबक सिखाने और जान से मारने की धमकी दी है।मजदूर ने उत्तर प्रदेश से असलहा लाकर खून की नदियां बहा देने जैसी बातें कहीं हैं, जिसके चलते गांव वासियों का पारा चढ़ गया है। इस मामले में जसविंदर सिंह, पंचायत और गांव वासियों की शिकायत पर मोहित पुत्र राजू सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है। थाना सदर के प्रभारी कुलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। मोहित की मोबाइल फोन लोकेशन पता की जा रही है और जिला ग्रामीण पुलिस के साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।
मोहित की बदमाशी से परेशान था पूरा गांव
सरपंच हरविंदर सिंह राजा बराड़ और जसविंदर सिंह जस्सी ने बताया कि बाहरी राज्य के राजू सिंह का परिवार दशकों से उनके गांव में रह रहा था। राजू के बेटे मोहित की बदमाशी और आपराधिक गतिविधियों से पूरा गांव परेशान था और खुद बाहरी राज्य के मजदूर परिवार भी उससे बहुत परेशान रहते थे। मोहित कुछ समय पहले नजदीकी गांव की एक लड़की को भगा लाया था, जिसे परिवार बहुत मुश्किल से वापस ले गया था। अब मोहित बरनाला के गांव से एक किसान परिवार की लड़की भगा कर ले आया। इस घटना के तुरंत बाद लड़की का परिवार मोहित का पता करते गांव आ पहुंचा और मामला पंचायत तक पहुंच गया। पंचायत और गांव वासियों ने मोहित, उसके पिता राजू और परिवार को समझाकर लड़की को मां बाप के साथ वापस भेजने को कहा। मोहित ने साफ इंकार कर दिया और पंचायत समेत गांववासियों को धमकी देने लगा। किसान जसविंदर सिंह जस्सी मामले में लड़की के परिवार की अगुवाई कर रहे थे जिसके चलते मोहित खासकर उस पर आग बबूला हो धमकी देने लगा। इस पर गांव वासियों ने मोहित की जमकर पिटाई की और पूरे परिवार को गांव से निकाल दिया। सरपंच हरविंदर सिंह राजा बराड़ द्वारा वीरवार को गांव की सहकारी खेतीबाड़ी सभा में गांव का जमावड़ा करके दिन रात पहरा देने की अपील करते हुए मोहित के बारे में पता लगा पुलिस के हवाले करने को कहा है। अब मोहित द्वारा उत्तर प्रदेश से असलहा लाकर जसविंदर सिंह जस्सी समेत ग्रामीणों को गोलियां मारने की धमकी देने से गांव वासियों का पारा भी चढ़ गया है। पंचायत ने निहंग और किसान जत्थेबंदियों समेत सभी से मामले में मदद की गुहार लगाई है।