• 13 दिल्ली कॉलेजों की 40 टीमें 4 कैटेगरी में फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेंगी, ग्रैंड फिनाले 22 अगस्त को होगा।
•नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) से सबसे ज्यादा 10 टीमें चुनी गईं; इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन (IGDTUW) से 6 टीमें।
•शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिज़नेस स्टडीज़ (SSCBS) और गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) से 5-5 टीमें शॉर्टलिस्ट।
•“हमारे युवा असली इंडस्ट्रियल चुनौतियों को हल करने में आगे बढ़ रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका जुनून और मेहनत वाकई देखने लायक है।” — मनजिंदर सिंह सिरसा, उद्योग मंत्री, दिल्ली सरकार।
(हिंदुस्तान दर्पण संवाददाता)
नई दिल्ली, कई दिनों की सख्त स्क्रीनिंग, ब्रेनस्टॉर्मिंग और सॉल्यूशन प्रेज़ेंटेशन के बाद, 13 दिल्ली कॉलेजों की 40 टीमें दिल्ली सरकार के पहले इंडस्ट्रियल आइडियाथॉन 2025 के ग्रैंड फिनाले के लिए चुनी गई हैं। विजेता के चयन के लिए फाइनल मुकाबला 22 अगस्त को होगा।
मौके पर बोलते हुए दिल्ली सरकार के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा:
“इंडस्ट्रियल आइडियाथॉन के लिए मिला ज़बरदस्त रिस्पॉन्स बताता है कि हमारे युवा न सिर्फ़ पॉलिसी मेकिंग में दिलचस्पी रखते हैं बल्कि असली बिज़नेस सॉल्यूशन भी दे सकते हैं। NSUT, IGDTUW, SSCBS, GGSIPU और अन्य संस्थानों से आए ये फाइनलिस्ट इस बात का सबूत हैं कि दिल्ली के छात्र लॉजिस्टिक्स, ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस, टेक्नोलॉजी एडॉप्शन और MSME स्ट्रेंथेनिंग में इनोवेशन को आगे बढ़ा रहे हैं।”
फाइनलिस्ट टीमों ने अलग-अलग इंडस्ट्रियल चुनौतियों के लिए इनोवेटिव आइडिया तैयार किए हैं। कोई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मॉडल बना रहा है, तो कोई स्टार्टअप और आंत्रप्रेन्योर के लिए Ease of Doing Business के नए सॉल्यूशन। कुछ टीमें इंडस्ट्री 4.0 टेक्नोलॉजी जैसे ऑटोमेशन और रोबोटिक्स पर काम कर रही हैं, जबकि कुछ MSME सेक्टर के लिए फाइनेंस और मार्केट एक्सेस जैसे मॉडल डेवलप कर रही हैं।
सबसे ज़्यादा टीमें नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) से चुनी गईं (10 टीमें)। IGDTUW से 6 टीमें, SSCBS और GGSIPU से 5-5 टीमें फाइनल में पहुंची हैं।
अन्य संस्थानों में शामिल हैं—भगवान परशुराम इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BPIT), महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MAIT), कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, गुरु तेग बहादुर 4th सेंटेनरी इंजीनियरिंग कॉलेज, किरोरीमल कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी), गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (GTBIT), डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)।