मुंबई के पवई इलाके में बच्चों को बंधक बनाकर हड़कंप मचाने वाले आरोपी रोहित आर्या की मौत की खबर सामने आ रही है. हालांकि पुलिस की ओर से अभी पुष्टि होना बाकी है. पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि गुरुवार रात जब पुलिस टीम बच्चों को बचाने के लिए स्टूडियो के अंदर दाखिल हुई, तब रोहित ने एक बच्ची को ह्यूमन शील्ड बनाकर खुद को बचाने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें रोहित आर्या गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया.
यह घटना पवई स्थित आरए स्टूडियो में हुई, जहां नियमित रूप से एक्टिंग की क्लासेस चलती हैं. रोहित आर्या स्टूडियो का कर्मचारी है और एक यूट्यूब चैनल भी चलाता है. रोहित पिछले चार-पांच दिनों से इलाके में ऑडिशन ले रहा था. गुरुवार सुबह जब 100 बच्चे ऑडिशन के लिए आए, तो उसने 80 बच्चों को बाहर जाने दिया, लेकिन 17 बच्चों को अंदर ही बंद रखा. बच्चों को कैद करने के बाद रोहित ने एक वीडियो शेयर किया. कहा, मैंने एक योजना बनाई है, मैं कुछ लोगों से बात करना चाहता हूं. मेरी मांगें बड़ी आर्थिक नहीं, बल्कि नैतिक हैं. मैं सवाल पूछना चाहता हूं और जवाब पाना चाहता हूं. मैं आतंकवादी नहीं हूं. मैं आक्रामक हरकतें करके उकसा सकता हूं, मुझे उकसाओ मत.
जब बच्चे नहीं पहुंचे तो
गुरुवार दोपहर 1 बजे जब बच्चे घर नहीं लौटे, तो घबराए हुए माता-पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी से बातचीत करने की कोशिश की. पुलिस ने रोहित को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद रोहित ने एयर गन से पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में मुंबई पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीम (QRT) ने कार्रवाई की. फायरिंग के दौरान रोहित के सीने में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां बताया जा रहा कि उसकी मौत हो गई.

