WTC Final Point Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ड्रा पर खत्म हुआ। लगातार बारिश के खलल के कारण यह मैच किसी भी टीम की झोली में नहीं गया। हालांकि, अभी दो टेस्ट मैच होना बांकी है। अभी दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच में जीत दर्ज की है। ऐसे सबकी नजर बचे दो टेस्ट मैचों पर टिकी है। दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा बनने के लिए दोनों ही टीमों के लिए अगले दोनों मैच काफी अहम रहने वाले हैं।
बता दें, तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में धाकड़ प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाया था। जिसके जवाब में भारत मात्र 260 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। हालांकि, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी ने भारत को फॉलोऑन के आकंड़े को पार करने में अहम भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई। जिसने टीम इंडिया को मैच हारने से बचा लिया। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मैच को ड्रा घोषित करना पड़ा।
साउथ अफ्रीका का जलवा बरकरार
WTC फाइनल के लिए कई टीम पंक्ति में खड़ी है। लेकिन सबसे प्रबल दावेदारी साउथ अफ्रीका कर रहा है। 63.33 पीसीटी के साथ साउथ अफ्रीका पहले पायदान पर खड़ा है। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद साउथ अफ्रीका को ही सबसे अधिक फायदा हुआ है। क्योंकि, ड्रा होने के बाद ऑस्ट्रेलिया 60.71 पीसीटी के साथ दूसरे पायदान पर ही है। वहीं, भारत 57.29 पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। मूल रूप से इन्हीं तीनों में से किसी दो को WTC फाइनल खेला जाएगा। हालांकि, इसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अगले दो टेस्ट मैच काफी अहम रहने वाला है। क्योंकि उसी से तय होगा कि WTC फाइनल कौन खेलता है।
फाइनल की रेस होगी और मजेदार
बता दें, WTC फाइनल में प्रवेश करने के लिए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को अभी और संघर्ष करना पड़ सकता है। दरअसल, साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका को WTC फाइनल प्वाइंट टेबल के शिर्ष पर बना रहना है तो उसे दोनों मैच जीतने होंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को भारत के अलावा दो और मैच श्रीलंका के खिलाफ उसके होम ग्रांउड पर खेलना है। ऐसे में उसे WTC फाइनल के रेस में बने रहने के लिए ना सिर्फ भारत के खिलाफ दोनों मैच जीतने होंगे, बल्कि श्रीलंका में होने वाले दो टेस्ट मैच की सीरीज को भी जीतना होगा।