CM Nayab Saini Yatra: हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद से ही नायब सैनी अपने कर्यों को लेकर एक्टिव हैं वहीँ उन्होंने अपने मंत्रियों और विधायकों को भी एक्टिव किया हुआ है। वहीँ cm सैनी इस समय हरियाणा में धन्यवाद दौरे पर हैं। जी हाँ अब CM सैनी धन्यवाद दायरे पर कोसली विधानसभा पहुंचेंगे। आपको बता दें, मुख्यमंत्री नायब सैनी 25 दिसंबर बुधवार को कोसली पहुंचकरधन्यवाद रैली करेंगे। इसके बाद रेवाड़ी में पायलेट चौक के समीप स्थित कर भवन का उद्घान करने पहुंचेंगे।
CM सैनी के स्वागत के लिए कोसली में तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। तैयारियों को लेकर रेवाड़ी केे डीसी आईएएस अभिषेक मीणा व एसपी आईपीएस गौरव राजपुरोहित ने मोर्चा संभाला हुआ है। इसी कड़ी में जिला के दोनों आला अधिकारी धन्यावाद रैली स्थल कोसली अनाज मंडी पहुंचे और तमाम व्यवस्थाओं को जायजा लिया। साथ ही उनके स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
डीसी ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, वहीं एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध हैं। बता दें कि कोसली में मुख्यमंत्री नायब सैनी चार परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, इनमें गांव भोखा में 33केवी पावर स्टेशन, गांव धवाना से लेकर मंदोला तक लिंक रोड व बोहतवास अहीर में प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन शामिल है। वहीं गुगोढ से लेकर तुंबाहेडी व मुसेपुर से हालुहेड़ा तक लिंक रोड का शिलान्यास करेंगे। वहीं जनसभा के बाद रेवाड़ी में कर भवन का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के पहुुंचने की बात भी कही जा रही है।