Jimmy Carter India Relation: रविवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। जिमी कार्टर की लोकप्रियता जितनी अमेरिका में है, उतनी ही भारत में भी देखने को मिलती है। दरअसल, कार्टर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि भारत में उनके नाम पर एक गांव का नाम रखा गया है। हरियाणा में स्थित “कार्टरपुरी” गांव का नामकरण जिमी के सम्मान में रखा गया था। दरअसल, साल 1978 में भारत यात्रा के दौरान जिमी कार्टर और उनकी पत्नी रोसालिन कार्टर ने हरियाणा के दौलतपुर-नसीराबाद का दौरा किया था। इस दौरे के तुरंत बाद गांववालों ने गांव का नाम “कार्टरपुरी” रखने का ऐलान कर दिया था।
भारत के संसद को किया था संबोधित
गौरतलब है कि भारत में इमरजेंसी के बाद जिमी कार्टर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे, जिन्होंने भारत का दौरा किया था। 2 जनवरी 1978 में कार्टर ने भारतीय संसद को संबोधित करते हुए तानाशाही के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी। इस कार्यक्रम के बाद जिमी कार्टर और उनकी पत्नी रोसालिन कार्टर ने दिल्ली से कुछ किलोमीटर दूर दौलतपुर-नसीराबाद गांव पहुंचे थे। उनकी इस यात्रा से गांव वाले इतने प्रभावित हुए थे कि उनके जाते ही ग्राम पंचायत की बैठक बुला कर गांव का नाम कार्टरपुरी रख दिया गया था। इसके बाद जिमी कार्टर लंबे समय तक गांववालों के संपर्क में रहे। साल 2002 में जब कार्टर को नोबल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था तो अमेरिका के हजारों किलो दूर कार्टरपुरी में जश्न मनाया गया था।