Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 44 साल से बंद पड़े गौरी शंकर मन्दिर का जीर्णोद्धार करानें के लिए अब नगर निगम आगे आया है। नगर निगम ने मन्दिर में आज सज्जा से लेकर जीर्णोद्धार तक की जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल और महापौर विनोद अग्रवाल के निर्देशन में एक कमेटी बनाकर मन्दिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। साथ ही मन्दिर को भव्य रूप देने का भी प्रयास निगम की ओर से किया जाएगा।
नगर निगम की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया है कि जन मानस की भावनाओं का ध्यान रखते हुए टीम का गठन कर तत्काल जीर्णशीर्ण मन्दिर के जीर्णोधार कराने की तैयारी की जा रही है। निगम के द्वारा मन्दिर का निर्माण, टाइल्स,गेट,रंगाई-पुताई एवं साफ सफाई कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए जा चुके हैं।
मुरादाबाद में मिला मंदिर
बता दें कि संभल, काशी और कानपुर के बाद अब मुरादाबाद में एक मंदिर मिला है जोकि कथित तौर पर 44 साल से बंद था। सोमवार को जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा फिर से खोल दिया गया। खुदाई के दौरान प्रशासन को नंदी, हनुमान और एक शिव लिंग की क्षतिग्रस्त मूर्तियां मिलीं।
1980 के बाद हुआ था मंदिर
चर्चा में यह बात सामने आई कि 1980 के दंगों के दौरान इस मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई थी और भीड़ ने मूर्तियां तोड़ दी थीं। तभी से मंदिर बंद था। पुजारी के पोते ने सात दिन पहले मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह के कार्यालय में एक आवेदन देकर मंदिर को फिर से खोलने का अनुरोध किया था।