Kareena Kapoor Statement On Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरे देश को चौंका दिया था। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर कैसे यह पूरी घटना घटी। एक ओर जहां पुलिस की 35 टीमें आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई हैं। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस थाने में करीना कपूर ने अपना बयान दर्ज करवाया है। उन्होंने सैफ पर हुए हमले की सारी जानकारी पुलिस को दी है। मिली जानकारी के अनुसार, करीना कपूर खान ने कहा कि आरोपी ने सैफ पर कई बार चाकू से हमला किया। बता दें, पुलिस इस मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शनिवार को उस ऑटो ड्राइवर को भी पूछताछ के लिए घर बुलाया है, जिसने सैफ को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया था।
करीना कपूर ने किए खुलासे!
सैफ पर हुए हमले को लेकर करीना कपूर खान से पुलिस ने पूछताछ किया। मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, करीना ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि आरोपी जब घर में घुसा तो वह बहुत ज्यादा एग्रेसिव था लेकिन घर से उसने कोई भी समान नहीं चुराया। करीना ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त सैफ के साथ हाथापाई हो रही थी उस वक्त आरोपी एग्रेसिव था लेकिन परिवार किसी तरह उससे बचकर घर के 12 वे मंजिल पर जाने में सफल रहा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीना उस वक्त हादसे की वजह से इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें लेकर अपने घर गई। पुलिस को दिए बयान में करीना ने बताया कि घर में ज्वेलरी सामने ही रखा हुआ था। लेकिन हमलावर ने उसे हाथ भी नहीं लगाया।
पुलिस ने तेज की जांच
सैफ पर हमले के बाद से ही बांद्रा पुलिस ने जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने इस केस की जांच के लिए 35 टीमें बनाई हैं। जो अलग-अलग मामलों पर तहकीकात कर रही है। पिछले दो दिनों में पुलिस ने इस केस से जुड़े 30 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। जिसमें सैफ की पत्नी करीना कपूर खान भी शामिल हैं। हालांकि, सैफ पर हमला करने वाला आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है। ताजा जानकारी के अनुसार, हमलावर को अंतिम बार रेलवे स्टेशन पर हेडफोन खरीदते देखा गया। पुलिस ने करीब 50 लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।