Robbery In Karawal Nagar: दिल्ली के करावल नगर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। यहां बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप में 40लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गया है।
दिल्ली के करावल नगर के प्रह्लाद चौक पर ज्वेलरी की दुकान पर बदमाशों ने दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। बंदूकधारी बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों की संख्या 4से 5बताई जा रही है। पुलिस मौके पर मौजूद है और सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
छात्र पर हुआ था हमला
कुछ दिन पहले ही करावल नगर में छात्रों पर भी हमला होने की खबर सामने आई थी। करावल नगर के राजकीय बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास कुछ अज्ञात लोगों ने कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने आए कुछ छात्रों पर हमला कर दिया था। जिसमें कुछ छात्र घायल हो गए थे। करावल नगर थाने में गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे छात्रों के बीच झगड़े की जानकारी मिली थी।
अधिकारी के अनुसार, तुकमीरपुर के राजकीय बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 17साल के एक छात्र ने पुलिस को बताया था कि परीक्षा केंद्र के पीछे कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर और उसके दो सहपाठियों पर तब हमला किया, जब वे एग्जाम देने के बाद घर जा रहे थे। उन्होंने बताया था कि सभी घायल छात्रों को जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें इलाज किए जाने के बाद छुट्टी दे दी गई। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
करावल नगर से कपिल मिश्रा हैं विधायक
बता दें कि करावल नगर से बीजेपी नेता कपिल मिश्रा विधायक बने हैं। उन्हें दिल्ली सरकार में कानून मंत्री बनाया गया है। ऐसे में कपिल के एरि