Maulana Razvi On Mohammad Shami: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंच गई है। इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके, जिसके कारण उनकी खूब तारीफ हो रही है। साथ ही फाइनल में भी शमी के प्रदर्शन के लिए फैंस आश्वस्त नजर आ रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबले के दौरान मोहम्मद शमी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो फिल्डिंग के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते दिख रहे हैं। रमजान के महीने में शमी ने मैच के लिए रोजा नहीं रखा, इसके लिए शमी की खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर शमी का देश के प्रति समर्पण को लोग खूब सराह रहे हैं। लेकिन इस बीच एक उत्तर प्रदेश के मौलाना ने शमी का रोजा ना रखने को लेकर टिप्पणी की है।
मौलाना ने शमी से जताई नाराजगी
बरेली के ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने शमी के द्वारा रोजा ना रखने पर आपत्ति जताई है। मौलाना ने कहा कि मोहम्मद शमी ने रमजान में रोजा नहीं रखा, वह ऑस्ट्रेलिया से मैच के दौरान ग्राउंड पर जूस पीतेनजर आए थे। उन्होंने जानबूझकर रोजा नहीं रखा, जो की गुनाह है, शरीयत की नजर में वो मुजरिम हैं। मौलाना ने आगे कहा, “इस्लाम ने रोजे को फर्ज करार दिया है। अगर कोई शख्स जानबूझकर रोजा नही रखता है तो वह निहायती गुनेहगार है। मोहम्मद शमी ने रोजा नहीं रखा जबकि रोजा रखना उनका वाजिब फर्ज है। रोजा ना रखकर शमी ने बहुत बड़ा गुनाह किया है, शरीयत की नजर में वो मुजरिम हैं।“ हालांकि, मौलाना के बयान पर अभी तक शमी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
लंबे समय के बाद की वापसी
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी लंबे समय से चोट के कारण टीम के बाहर चल रहे थे। उन्हें टखने में चोट के कारण कई अहम सीरीज से बाहर रहना पड़ा। हालांकि, वो चोट से उबरने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बने। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शमी ने अबतक कुल 8 विकेट झटके हैं। वहीं, ICC वनडे टूर्नामेंट में शमी के नाम 63 विकेट दर्ज हो गए हैं। वहीं, 104 वनडे मैचों में शमी ने 202 विकेट झटके हैं।