Mahila Samman Yojana: महिला दिवस के मौके पर आज दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू (JLN) स्टेडियम में सरकार द्वारा एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली कैबिनेट ने महिला समृद्धि योजना को मंजूदी दे दी है। इस कार्यक्रम में योजना के रजिस्ट्रेशन की तारीख भी तय हो चुकी है।
महिला समृद्धि योजना के तहत शुरुआत में बीपीएल कार्ड धारकों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा राजधानी में उज्जवला योजना लागू करने का भी ऐलान किया गया है। इस बीच, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार ने जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें जरूर पूरा किया जाएगा।
पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया
महिला दिवस के कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता कहती है कि पिछली सरकारों ने महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने सिर्फ जनता से बड़े-बड़े वादे किए हैं, जिन्हें उन्होंने कभी पूरा नहीं किया। लेकिन हमारी सरकार महिलाओं का सम्मान है। इसलिए सत्ता में आते ही महिला समृद्धि योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई। बीजेपी सरकार जनता की हर अपेक्षाओं को पूरा करके दिखाएंगी।
डबल इंजन की सरकार की योजनाएं तैयार
सीएम रेखा गुप्ता आगे कहती है कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने हर क्षेत्र में काम करने के लिए योजना तैयार कर ली है। उनकी इस योजना से दिल्ली और भी ज्यादा सुरक्षित बनेगी। दिल्ली की सीएम आगे बताती है कि हमारी सरकार ने दिल्ली की बहनों की सुरक्षा के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। उन्होंने बताा कि सरकार पिंक PCR और पिंक कॉन्स्टेबल की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार काम रही है।
बता दें, महिला सम्मान योजना के तहत शुरुआत में इस योजना का लाभ बीपीएल कार्ड धारकों को ही मिलेगा। इसके अलावा ये महिलाएं दूसरी कोई और सरकारी योजना का लाभ न ले रही हो। इसी के साथ इस योजना का लाभ उन महिलाओं को ही मिलेगा, जिनकी उम्र 21साल से 60साल के बीच हैं। महिला सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।