नई दिल्ली। राजधानी में बुधवार देर रात से लेकर बृहस्पतिवार सुबह तक चली धूल भरी आंधी ने हवा को जहरीला कर दिया है। रात से ही धूल की एक मोटी परत ने आसमान को घेर लिया। ऐसे में आसमान पिला दिखा। धूल भरी आंधी के कारण प्रदूषण स्तर अचानक बढ़ गया। इससे सबसे अधिक परेशानी बच्चों व बुर्जुगों को हुई। वहीं, सांस के मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ा। सुबह के समय लोग अपने घर से मास्क लगाकर निकले। ऐसे में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम से खराब श्रेणी में पहुंच गया। एक्यूआई 292 दर्ज किया। इसमें बुधवार की तुलना में 157 सूचकांक की वृद्धि दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि शनिवार को हवा मध्यम श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। इससे लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलेगी।
बृहस्पतिवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली। शुक्रवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकती है। शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने का अनुमान है। इसके अलावा, रविवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकती है।