सोनीपत। सोनीपत में लगातार दूसरे दिन हत्या की वारदात सामने आई है। बस अड्डा परिसर के अंदर एक युवक की देर रात लाठी से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
शुक्रवार सुबह दिल्ली स्टैंड के पास बस अड्डा परिसर में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा देखा गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक के शरीर पर लाठी-डंडों से वार के गंभीर निशान थे, जिससे स्पष्ट है कि उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया है। मृतक की आयु करीब 35 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो पता लगा कि देर रात करीब 11 बजकर 54 मिनट पर एक संदिग्ध बस अड्डे में आ रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला आपसी झगड़े का प्रतीत हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आसपास के लोगों से पूछताछ का सिलसिला जारी है।
पुलिस का प्रयास पहचान व हत्यारों की तलाश
पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के लिए बस अड्डा क्षेत्र, आसपास के मोहल्लों व दुकानदारों से पूछताछ कर रही है। साथ ही, हत्या से जुड़े सुराग तलाशने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
अधिकारी के अनुसार
मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया यह हत्या लाठी से हमला कर की गई लगती है। मामले में जल्द पटाक्षेप किया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी खंगालने के साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं।