Sports News : यूपी कॉलेज साई सेंटर के तीन खिलाड़ियों की बदौलत यूपी की बास्केटबॉल टीम ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल में गार्ड पोजीशन खिलाड़ी राज सिंह ने सर्वाधिक 19 अंक, सेंटर पोजीशन खिलाड़ी सुमित सिंह 11 और प्रणव सिंह 10 अंक हासिल किए।
जिला बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव विभोर भृगुवंशी ने बताया कि राज मूलरूप से चंदौली के निवासी हैं जबकि सुमित बलिया और प्रणव सिंह वाराणसी के निवासी हैं। चेतनारायण सिंह, डॉ. अशोक कुमार सिंह, शुभांशु द्विवेदी, कार्तिक ने बधाई दी है।बास्केटबॉल की उपविजेता बनी एनईआर की महिला टीम
तमिलनाडु के अरंथंगी में अखिल भारतीय प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे महिला बास्केटबॉल टीम को फाइनल में हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। कोच एके सिंह ने बताया कि लीग मैचों में पूर्वोत्तर रेलवे ने केरल पुलिस और एसआरएम विश्वविद्यालय को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने चेन्नई की टीम को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में पूर्वोत्तर रेलवे की टीम को केरला स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से हार मिली।
खेल विभाग और तैराकी संघ की ओर से प्रादेशिक तैराकी 23 से 25 मई तक बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। वाराणसी की तैराकी टीम का चयन ट्रायल बृहस्पतिवार को सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। 125 में 17 खिलाड़ियों ने दूसरे चक्र यानी मंडल के लिए क्वालिफाई किया। 16 मई को सिगरा में मंडल टीम का चयन ट्रायल होगा।
आरएसओ विमला सिंह ने बताया कि एक खिलाड़ी पांच इवेंट में खेल सकते हैं। फ्री स्टाइल 50, 100, 200, 400, 800 और 1500 मीटर, बैक स्ट्रोक, बटरफ्लाई और ब्रेस्ट स्ट्रोक 50, 100 और 200 मीटर, व्यक्तिगत 200 और 400, फ्री स्टाइल 4 गुणा 400 और 4 गुणा 200, मेडले रिले 4 गुणा 100 की स्पर्धा होगी।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उत्तर प्रदेश की कुश्ती टीम बालक-बालिका दोनों वर्ग में उपविजेता रही। बालक वर्ग में वाराणसी के सौरभ यादव ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर 80 किलो भारवर्ग में रजत पदक जीता। सौरभ नैपुरा अखाड़े में कोच संजय बाबा की देखरेख में अभ्यास करते हैं। सौरभ ने 75 प्रतिशत अंक हासिल कर 12वीं की परीक्षा महामना इंटर कॉलेज बच्छाव से पास की है। कोच राम सजन यादव, गोविंद यादव, अशोक यादव, सुभाष चंद्र भारद्वाज, अंकित शामिल हुए।
बरेका बास्केटबॉल संघ के सचिव बने राजेश
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) खेल संघ के तहत संचालित बास्केटबॉल एकेडमी का सचिव राजेश कुमार को मनोनीत किया गया है। राजेश कुमार बरेका में जनसंपर्क अधिकारी हैं। बताया कि खेलों को अपनाकर ही निरोग रहा जा सकता है। युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।
परिषद ने 4 स्थानों पर प्रशिक्षण शुरू किया
अंडर-14 के खिलाड़ियों को अलग-अलग खेलों के कोच प्रशिक्षण देंगे। भारोत्तोलन और कुश्ती का प्रशिक्षण ब्रोचा मैदान के शिवाजी हॉल, तैराकी नवीन छात्रावास के पास स्वीमिंग पूल, बैडमिंटन का शिविर डॉ. विभुति नारायण सिंह इंडोर स्टेडियम, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स और क्रिकेट का प्रशिक्षण एंफीथियेटर मैदान में दिया जाएगा।