अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह 11.08 बजे पुराने राजिंदर नगर में बड़ा बाजार रोड पर आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा, ‘आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और दोपहर 12:20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।’ प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग संदिग्ध शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।