पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह भालोट से लाढ़ोत जाने वाली माइनर की पुलिया के पास नहर में 1 युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी।
रोहतक। रोहतक के आईएमटी थाना क्षेत्र स्थित भालौट निवासी एक युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। युवक की पहचान भालौट निवासी नीरज के रूप में हुई है। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह भालोट से लाढ़ोत जाने वाली माइनर की पुलिया पुलिया के पास नहर में एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने एफएसएल की टीम प्रभारी डॉ सरोज दहिया को बुलाया।