दमोह। दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तारादेही मार्ग पर गुरुवार रात शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार भाई-बहन को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। गंभीर चोटें आने से भाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बहन घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यह घटना चौरई और कछार गांव के बीच हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय नीलेश पिता नोनेलाल अहिरवार और 17 वर्षीय रश्मि, निवासी शिवलाल खमरिया थाना तारादेही, बाइक से चौपरा गांव में बुआ के यहां लग्नोत्सव में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में कंटेनर क्रमांक एमपी 04 डीपी 2931, जो तारादेही की ओर आ रहा था, ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद नीलेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि बहन का इलाज जारी है।
बताया गया है कि कंटेनर चालक ने तेज रफ्तार में क्रॉसिंग के दौरान सीधे बाइक में टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची तेंदूखेड़ा पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए थाने में खड़ा करा लिया है। शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया।