महबूबनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के महबूननगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा कि वह एससी, एसटी व ओबीसी के हक में मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ‘शहजादा’ चुनाव से पहले ‘मोहब्बत की दुकान’ लेकर निकले थे, लेकिन अब उनकी दुकान का बोर्ड गिरा दिया गया है। उन्होंने अब समाज में जहर घोलना शुरू कर दिया है। अमेरिका में बैठे उनके सलाहकार कहते हैं कि दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी हैं। उन्हें तेलंगाना के लोग अफ्रीकी लगते हैं। हमारी त्वचा के रंग के आधार पर कांग्रेस तय करती है कि कौन भारतीय है और कौन अफ्रीकी हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस मानसिकता से हिंदू विरोधी है। कांग्रेस मुसलमानों को धर्म के आधार पर एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण देने में पूरी तरह शामिल है। एक बात याद रखें, ‘वंचित का जो अधिकार है’, मोदी उसका चौकीदार है”।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं और हिंदू त्योहारों से इतनी नफरत करती है। शहजादे के गुरु ने यहां तक कह दिया कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण और राम नवमी मनाना भारत विरोधी है, यह भारत के विचार के खिलाफ है। यदि आप अयोध्या जाना चाहते हैं और राम नवमी मनाना चाहते हैं, तो क्या आप भारत विरोधी हैं? कांग्रेस अपने ही देश में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहती है? क्या इसीलिए वे वोट-जिहाद की बात करते हैं?