गोहाना। गोहाना-जींद मार्ग पर गांव बुटाना के पास दोपहर 12 बजे के करीब कार और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों में कार सवार चार युवक शामिल हैं। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीरों व पुलिस ने घायलों को वाहनों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद बरोदा थाना की बुटाना चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को वाहनों से निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। कार सवार युवक गांव भंभेवा निवासी प्रिंस, अंकित, अक्षय और गांव सिवानामाल निवासी मोहित हैं। चारों युवकों, अमृता व मोती को नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अमृता के बयान देने की स्थिति में अभी तक कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार सवारों ने तेज गति से गलत दिशा में आकर मारी टक्कर
गांव राणा खेड़ी के सरपंच पालेराम ने बताया कि हादसे में उनके गांव के ऑटो चालक की मौत हो गई और चालक की पत्नी व ग्रामीण घायल है। उन्होंने बताया कि कार चालक 120 से अधिक गति से कार चलाकर आ रहा था। उसने विपरीत दिशा में जाकर ऑटो को टक्कर मारी है।