Covid 19 Death: देश में फिर एक बार कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा हैं। इस दौरान पंजाब के चंडीगढ़ से कोविड से पहली मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी 40 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है, जो लुधियाना में मजदूरी करता था। यह घटना स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है। बता दें, यह फरीदाबाद के बाद चंडीगढ़ में दूसरा मामला है जिसमें मौत हुई है।
सांस की तकलीफ थी वजह,कोरोना की वापसी ने बढ़ाई चिंता
सूचना अनुसार राजकुमार को चार दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के चलते लुधियाना के समराला से चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेफर किया गया था। अस्पताल में वार्डन रोहित धरनी ने बताया कि मरीज को बुखार और सांस की समस्या थी। मंगलवार को उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। हालंकि डॉक्टरों के अनुसार, राजकुमार पहले से ही लीवर की बीमारी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। बुधवार सुबह उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। यह चंडीगढ़ में इस साल कोरोना से पहली मौत है, जिसने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर ला दिया है।
स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच,नए वेरिएंट की आशंका
इस घटना के बाद चंडीगढ़ और पंजाब में स्वास्थ्य विभाग अब हाई अलर्ट मोड पर हैं। मृतक के संपर्क में आए लोगों की पहचान और टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। लुधियाना और फिरोजाबाद में भी उन क्षेत्रों की जांच की जा रही है जहां मरीज ने समय बिताया था। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से घबराने की बजाय मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। बता दें, कोरोना के नए वेरिएंट्स के साथ वायरस की वापसी ने देशभर में चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि नया वेरिएंट ज्यादा घातक नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है।