Corona Virus Update: दुनिया भर में कोरोना फिर एक बार अपने पैर पसार रहा है। पिछले कुछ दिनों में कोविड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या बढ़कर 3758 हो गई है। बता दें पिछले 24 घंटों में दो मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान दो मरीजों की कोरोना से मौत हुई
पिछले 24 घंटों में कर्नाटक में 63 वर्षीय बुजुर्ग मरीज ने दम तोड़ दिया, जिन्हें पहले से बीमारियां थीं। जिसके बाद केरल में 24 साल की एक लड़की ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक केरल में सबसे ज्यादा लगभग1400 केस मिले हैं। बता दें, महाराष्ट्र में अब तक 485 और दिल्ली में 436 कोरोना के एक्टिव केस मिले हैं। जबकि गुजरात में 320, पश्चिम बंगाल में 287 और कर्नाटक में 238 एक्टिव केस हैं। अब तक तमिलनाडु में 199 और यूपी में 149 कोरोना मरीज पाए गए हैं।
इससे पहले शनिवार को देश में इतने केस
इससे पहले शनिवार को देश में एक्टिव केसों की संख्या 3,000 के आंकड़े को पार कर गई थी। पिछले 24 घंटों में 4 लोगों की मौत हुई थी और सक्रिय मामलों की संख्या 3,395 हो गई थे। जिसके बाद ,से स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी है और ज्यादातर मरीज घर पर ही क्वारंटीन हैं।आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग में पाया गया है कि मामलों में बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार वेरिएंट गंभीर नहीं हैं और ये ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट्स हैं। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के चार सबवेरिएंट्स पाए गए हैं, जिनमें से तीन ज्यादा मामलों में मिले हैं।सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञ स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह कर रहे हैं।