उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने भूमिगत स्टेशनों में पटरी समेत सिविल कार्य तेज कर दिया है। दो स्टेशनों के बीच पटरी बिछा दी है, बाकी का कार्य दो महीने में पूरा हो जाएगा। सितंबर से लोग ताज पूर्वी से आरबीएस स्टेशन तक मेट्रो का सफर कर सकेंगे। अभी ताज पूर्वी से मन:कामेश्वर स्टेशन तक ही मेट्रो चल रही है।
बाकी के स्टेशनों के बीच पटरी बिछाई जा रही है। सिग्नलिंग, सीसीटीवी कैमरे, केबिन, अलार्म सिस्टम समेत अन्य कार्य भी चल रहा है। इस तरह से सितंबर से ताज पूर्वी से आरबीएस स्टेशन तक मेट्रो संचालित करा दी जाएगी। दूसरे कॉरिडोर का निर्माण कार्य भी तेज कर दिया है। इसमें एसएन इमरजेंसी से सेंट जोंस पुलिया तक बैरिकेडिंग बढ़ा दी है। इनमें आगरा कैंट से सदर के बीच पिलर बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इनमें एक पिलर पर तो यू-गर्डर भी लगा दिया है।