चित्तौड़गढ़। जिले के एक स्कूल में मानवता और शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। एक शिक्षक ने एक से अधिक बच्चों के साथ घिनौनी हरकत कर दी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपित शिक्षक को हिरासत में ले लिया। वहीं, शिक्षा विभाग एवं पुलिस की ओर से आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। बेगूं उपखंड अधिकारी के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंचे हैं और बच्चों के बयान दर्ज कर दिए। मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीण भी विद्यालय में पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी में सामने आया कि छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक के अश्लील हरकत का मामला बेगूं का है। यहां माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक शंभूलाल धाकड़ नियुक्त है। इसने कई छात्र छात्राओं के साथ अश्लील हरकत कर दी थी। इसके वीडियो गुरुवार शाम को वायरल हुए थे। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को शिकायत की थी। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने तत्काल आरोपित शिक्षक को हिरासत में लेने और मामले की जांच के निर्देश दिए। इस पर आरोपित शिक्षक तुरकड़ी निवासी शंभूलाल धाकड़ को हिरासत में ले लिया। वहीं शुक्रवार को स्कूल खुलने के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी स्कूल में पहुंच गए। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं।