पश्चिम बंगाल : तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए उसे ‘बंगाल विरोधी’ पार्टी कहा। इतना ही नहीं, टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने आगे कहा कि संसद के सेंट्रल हॉल में देशबंधु चित्तरंजन दास की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में भाजपा के किसी भी बंगाल सांसद ने हिस्सा नहीं लिया। घोष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि भाजपा बंगाल में वोट पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसके सांसद अपने राज्य के महानायकों को सम्मान देने नहीं पहुंचे।
लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बुधवार को संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में देशबंधु चित्तरंजन दास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कई सांसदों, पूर्व सांसदों और लोकसभा के महासचिव उतपाल कुमार सिंह समेत लोकसभा व राज्यसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि दी। समारोह में आए गणमान्य व्यक्तियों को दास के जीवन पर आधारित हिंदी और अंग्रेजी पुस्तिका भी प्रदान की गई।
लोकसभा सचिवालय के अनुसार, देशबंधु चित्तरंजन दास का चित्र संसद के सेंट्रल हॉल में 12 सितंबर 1958 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने अनावरण किया था। इस आयोजन का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के उन महानायकों को सम्मानित करना था, जिन्होंने भारत की आज़ादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई।
कौन थे देशबंधु चित्तरंजन दास?
चित्तरंजन दास, जिन्हें लोग स्नेह से ‘देशबंधु’ कहते थे, ब्रिटिश शासनकाल में एक प्रमुख वकील, राजनीतिक कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने बंगाल में स्वराज पार्टी की स्थापना की और सुभाष चंद्र बोस जैसे कई राष्ट्रवादी नेताओं के मार्गदर्शक रहे। बंगाल की जनता आज भी उन्हें अपने गौरव के प्रतीक के रूप में देखती है।

