Kannauj : छिबरामऊ-सौरिख रोड पर कन्नौज डिग्री कॉलेज के सामने विपरीत दिशा में खड़ी मैजिक में डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे उसमें 13 छात्र तथा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोग तथा उधर से निकल रहे कांवरियों ने सौ शैय्या चिकित्सालय भिजवाया। डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल नौ छात्रों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सोमवार को सुबह एमएसए एजूकेशन सेंटर सरदापुर सौरिख के छात्रों को लेकर मैजिक स्कूल जा रही थी। छिबरामऊ सौरिख रोड पर कन्नौज डिग्री कॉलेज के पास मैजिक गाड़ी में डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार 13 छात्र तथा ड्राइवर रामू सिंह (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया गया। डाक्टर ने गंभीर रूप से घायल नौ छात्रों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सड़क हादसे में घायल हुए बच्चों के नाम
1- नैन्सी (7) पुत्री शेर सिंह निवासी ब्राहिमपुर
2- सूर्यांश (9) पुत्र दुर्गेश निवासी ब्राहिमपुर
3- आर्यन (10) इंद्रेश निवासी ब्राहिमपुर
4- अभिकुमार पुत्र मुकेश निवासी खरौली
5- आरुष प्रताप (08) पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी खरौली
6- शिवांगी राजपूत(09) पुत्री राजेश कुमार निवासी राजापुर जाफराबाद
7- शिल्पी(09) पुत्री मुकेश निवासी खरौली
8- मुरली(09) पुत्र जितेंद कुमार निवासी राजापुर शिवा कोल्ड के पीछे
9- खुशी(12) पुत्री अरुण कुमार निवासी राजापुर शिवा कोल्ड के पीछे
10- शिखा (15) पुत्री जितेंद्र निवासी राजापुर
11- वर्षा (10) पुत्री जितेंद्र सिंह निवासी राजापुर शिवा कोल्ड की पीछे
12 – उपांशु (09) पुत्र सुनील कुमार निवासी खरौली
13 – अरनव राजपूत (09) पुत्र सतेंद्र राजपूत निवासी राजापुर
1- नैन्सी (7) पुत्री शेर सिंह निवासी ब्राहिमपुर
2- सूर्यांश (9) पुत्र दुर्गेश निवासी ब्राहिमपुर
3- आर्यन (10) इंद्रेश निवासी ब्राहिमपुर
4- अभिकुमार पुत्र मुकेश निवासी खरौली
5- आरुष प्रताप (08) पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी खरौली
6- शिवांगी राजपूत(09) पुत्री राजेश कुमार निवासी राजापुर जाफराबाद
7- शिल्पी(09) पुत्री मुकेश निवासी खरौली
8- मुरली(09) पुत्र जितेंद कुमार निवासी राजापुर शिवा कोल्ड के पीछे
9- खुशी(12) पुत्री अरुण कुमार निवासी राजापुर शिवा कोल्ड के पीछे
10- शिखा (15) पुत्री जितेंद्र निवासी राजापुर
11- वर्षा (10) पुत्री जितेंद्र सिंह निवासी राजापुर शिवा कोल्ड की पीछे
12 – उपांशु (09) पुत्र सुनील कुमार निवासी खरौली
13 – अरनव राजपूत (09) पुत्र सतेंद्र राजपूत निवासी राजापुर