Alia Bhatt Difficult Daughters
आलिया भट्ट इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डिफिकल्ट डॉटर्स’ बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ)’ के लिए चुनी गई है। डेडलाइन के मुताबिक यह फिल्म उन 30 फिल्मों में से एक है जो एशियन प्रोजेक्ट मार्केट (एपीएम) के लिए चुनी गई है।
द लास्ट ऑफ देम प्लेग्स’ को मिली जगह
डेडलाइन के अनुसार, इस सूची में एक और प्रोजेक्ट ‘द लास्ट ऑफ देम प्लेग्स’ है। इसका निर्देशन कुंजिला ने किया है और इसका निर्माण अभिनेत्री कनी कुसरुति और पायल कपाड़िया ने किया है। कुसरुति पिछले साल बीआईएफएफ के न्यू करंट्स सेक्शन की जूरी सदस्य थीं।
डेडलाइन के अनुसार, इस सूची में एक और प्रोजेक्ट ‘द लास्ट ऑफ देम प्लेग्स’ है। इसका निर्देशन कुंजिला ने किया है और इसका निर्माण अभिनेत्री कनी कुसरुति और पायल कपाड़िया ने किया है। कुसरुति पिछले साल बीआईएफएफ के न्यू करंट्स सेक्शन की जूरी सदस्य थीं।