कुआलालंपुर। चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने सोमवार को एकतरफा नीतियों की निंदा की और कहा कि दुनिया को व्यापार के मामले में फिर ‘जंगल के कानून’ की ओर नहीं लौटना चाहिए। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ ही दिनों बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग की बैठक होने वाली है।
आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान दिया बयान
कियांग ने यह बयान मलयेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के शिखर सम्मेलन के दौरान दिया। यह बयान ऐसे समय में आया, जब चीन और अमेरिका ने घोषणा की है कि वे एक संभावित व्यापार समझौते पर प्रारंभिक सहमति तक पहुंच चुके हैं। साथ ही, वॉशिंगटन ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि अब बीजिंग से आने वाले सामानों पर 100% टैरिफ लगाने का मुद्दा चर्चा से बाहर हो गया है।
कियांग ने यह बयान मलयेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के शिखर सम्मेलन के दौरान दिया। यह बयान ऐसे समय में आया, जब चीन और अमेरिका ने घोषणा की है कि वे एक संभावित व्यापार समझौते पर प्रारंभिक सहमति तक पहुंच चुके हैं। साथ ही, वॉशिंगटन ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि अब बीजिंग से आने वाले सामानों पर 100% टैरिफ लगाने का मुद्दा चर्चा से बाहर हो गया है।

