बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्टर के तौर पर सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से धमाकेदार डेब्यू किया है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही यह सीरीज वेब सीरीज रिलीज के साथ ही खूब चर्चाओं में है। इस सीरीज ने न सिर्फ दर्शकों का ध्यान खींचा है, बल्कि इसमें शामिल कलाकारों की भी जमकर तारीफ हुई है। इसी शो के जरिए अभिनेता रजत बेदी एक बार फिर पर्दे पर लौटे हैं और उन्हें कास्ट करने के पीछे की कहानी में एक दिलचस्प किस्सा जुड़ा है, जो खुद फिल्ममेकर फराह खान ने हाल ही में बताया।फरान खान ने किया खुलासा
दरअसल, फराह खान हाल ही में अपने कुकिंग व्लॉग के लिए रजत बेदी के घर पहुंचीं, जहां बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आर्यन खान ने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट में रजत को क्यों चुना। फराह ने हंसते हुए कहा कि जब उन्होंने आर्यन से पूछा- ‘तेरे दिमाग में रजत का नाम कैसे आया?’ तो आर्यन का जवाब सुनकर वो हैरान रह गईं। फराह के पूछने पर आर्यन ने कहा कि ‘मैं बचपन से रजत बेदी का दीवाना रहा हूं। मैं उनकी फिल्में देखा करता था, खासकर जानी दुश्मन में उनका किरदार मुझे बहुत पसंद था।’
बड़े-बड़े सुपरस्टार्स ने किया कैमियो
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एक सटायर वेब सीरीज है, जो फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक के पीछे छिपे पावर गेम, राजनीति और इनसाइडर बनाम आउटकाइडर के बहस पर एक तंज कसती है। इस शो में नए चेहरों के साथ-साथ कई दिग्गज सितारों के कैमियो भी हैं जिनमें आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, करण जौहर, इमरान हाशमी और अरशद वारसी शामिल हैं।
फराह खान के व्लॉग के दौरान खुद रजत बेदी ने भी बताया कि ये शो उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने खुद बताया कि जब उन्हें प्रोडक्शन हाउस की ओर से कॉल आया कि आर्यन खान आपसे मिलना चाहते हैं, तो उन्हें पहले यकीन ही नहीं हुआ। लेकिन जैसे ही वो मुंबई पहुंचे और आर्यन से मुलाकात हुई, उनका आत्मविश्वास बढ़ गया। रजत ने बताया कि आर्यन का पेशेवर अंदाज और विनम्रता देखकर वो बहुत प्रभावित हुए।
सीरीज में सभी की रही दमदार परफॉर्मेंस
दिलचस्प बात यह भी है कि रजत ने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने बेटे के लिए भी रास्ता खोला। उन्होंने आर्यन से कहा कि उनका बेटा भी फिल्ममेकिंग सीखना चाहता है, क्या उसे असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में मौका मिल सकता है? आर्यन ने बिना सोचे हामी भर दी। आर्यन खान के निर्देशन में बनी यह सीरीज अपने ह्यूमर, शार्प राइटिंग और दमदार परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों और समीक्षकों दोनों की तारीफ पा रही है। कई लोगों ने इसे भारतीय वेब कंटेंट की नई दिशा कहा है।

