(अजय मेहरा)
पंजाबी सिनेमा के लोकप्रिय लेखक नरेश कथूरिया अब दर्शकों को सिर्फ़ अपनी कलम से नहीं, बल्कि अपने अभिनय से भी हंसाने के लिए तैयार हैं। अपनी आने वाली फिल्म “हैप्पी खुश हो गया” के प्रमोशन के लिए नरेश कथूरिया, दीदार गिल और संजीव अत्री दिल्ली पहुंचे।
पुनर्जन्म पर आधारित यह कॉमेडी फिल्म हंसी और मनोरंजन से भरपूर है, जो दर्शकों को एक नए सिनेमाई अनुभव का वादा करती है। इस फिल्म से नरेश कथूरिया बतौर मुख्य अभिनेता अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं।
नरेश कथूरिया ने पंजाबी सिनेमा की कई सुपरहिट फिल्मों जैसे कैरी ऑन जट्टा सीरीज़, वेख बरातां चल्लियाँ, शिंदा शिंदा नो पापा और अन्य ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के संवाद और पटकथा लिखी हैं। अब वे अपने ही लिखे किरदारों को पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगे।
फिल्म में उनके साथ गुरप्रीत भंगू मुख्य भूमिका में हैं। इस नई जोड़ी ने दर्शकों के बीच पहले ही उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म में जतिंदर कौर, दीदार गिल, हनी मट्टू, गुरमीत सज्जन, गुरदयाल पारस, गुरिंदर मकना और अन्य प्रतिभाशाली कलाकार भी शामिल हैं।
नरेश कथूरिया ने कहा,
“मैंने हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करने में विश्वास किया है, इसलिए लेखन से लेकर मुख्य भूमिका निभाने तक का यह सफ़र उसी दिशा में एक कदम आगे है। यह मेरे लिए एक पूर्ण-चक्र क्षण है—किरदार लिखना और अब उसमें ढल जाना।”
फिल्म के निर्देशक क्षितिज चौधरी, जो अपनी विशिष्ट हास्य शैली और मुख्यधारा के मनोरंजन के लिए जाने जाते हैं, ने कहा,
“हम पुनर्जन्म को उस अंदाज़ में दिखाना चाहते थे जैसा पंजाबी सिनेमा में पहले कभी नहीं हुआ—मज़ेदार, तेज़-तर्रार और दिल से भरा हुआ। दर्शकों को यह फिल्म एक रोलरकोस्टर सफ़र पर ले जाएगी।”
फिल्म के निर्माता मुनीश साहनी (ओमजीज़ सिने वर्ल्ड) ने कहा,
“हम हमेशा दर्शकों के सामने अलग और मनोरंजक कहानियाँ लाने की कोशिश करते हैं। हैप्पी खुश हो गया एक ऐसी कहानी है जो हंसी के साथ दिल को भी छू जाएगी।”
क्षितिज चौधरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म ओमजी, केएनसी स्टूडियो, यू एंड आई फिल्म्स और नरेश कथूरिया फिल्म्स द्वारा निर्मित है।
“हैप्पी खुश हो गया” 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का टीज़र पहले से ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त चर्चा बटोर रहा है।

									 
					