कीव। तीन साल से ज्यादा समय से चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष में स्थिति दिन-प्रतिदिन और भयावह होती जा रही है। रूस ने मंगलवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर फिर से बड़े पैमाने पर हमले किए। स्थानीय अधिकारियों और वीडियो फुटेज के अनुसार, इन हमलों में रिहायशी इमारतों और ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाया गया। कीव के मेयर विताली क्लिचको ने बताया कि शहर के पेशर्स्क इलाके में एक रिहायशी इमारत और डनिप्रो जिले में दूसरी इमारत को गंभीर नुकसान पहुंचा। टेलीग्राम पर साझा वीडियो में नौ मंजिला इमारत की कई मंजिलों पर भीषण आग फैलती दिखी।
कीव प्रशासन के प्रमुख तिमोर त्काचेंको के अनुसार, कम से कम चार लोग घायल हुए हैं। मामले में यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने पुष्टि की कि ऊर्जा ढांचा भी प्रभावित हुआ है, लेकिन नुकसान का विस्तार नहीं बताया। दूसरी ओर, रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने रातभर में 249 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट किए, जिनमें से 116 ड्रोन काला सागर के ऊपर गिराए गए।
बता दें कि रूस का ये हमला ऐसे समय में हुआ जब हमलों से ठीक पहले, रविवार को जिनेवा में अमेरिकी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच एक अमेरिका-रूस द्वारा प्रस्तावित शांति योजना पर चर्चा हुई थी। यूक्रेन के प्रतिनिधि ओलेक्जांद्र बेव्ज ने कहा था कि बातचीत बहुत उपयोगी रहा और ज्यादातर मुद्दों पर चर्चा हो सका। हालांकि, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि उन्हें अभी तक इस नए प्रस्ताव की जानकारी नहीं मिली है।
मंगलवार को अबू धाबी में अमेरिकी सेना सचिव डैन ड्रिस्कॉल ने रूसी अधिकारियों से कई घंटे मुलाकात की। यह बैठक ट्रंप प्रशासन द्वारा शुरू की गई नई शांति पहल का हिस्सा बताई जा रही है। अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, ड्रिस्कॉल हाल ही में अमेरिकी वार्ता टीम में शामिल हुए हैं और अब इस नई दौर की बातचीत का नेतृत्व कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन को भी इस बैठक की पूरी जानकारी थी।हालांकि अमेरिकी अधिकारी ने यह तो नहीं बताया कि बातचीत कितने समय चलेगी या किन मुद्दों पर चर्चा होगी, लेकिन इतना जरूर कहा कि सभी पक्ष जल्द से जल्द युद्ध खत्म करने के लिए समझौते की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं।

