नई दिल्ली : कांग्रेस ने बिहार चुनाव का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पार्टी के नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समस्या को सुलझाने के बजाय हमेशा चुनावी मोड में रहते हैं और जनता का ध्यान भटकाने के लिए नई-नई भाषण कला गढ़ने में व्यस्त हैं।
रमेश ने कहा, “इस परिप्रेक्ष्य में बढ़ती बेरोजगारी एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है।” उन्होंने सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अक्तूबर 2025 में देश की बेरोजगारी दर बढ़कर 7.5 प्रतिशत हो गई, जो पिछले छह महीनों में सबसे ऊंचा स्तर है।
रमेश ने रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा, “निर्माण और आईटी-बैंकिंग सहित कई क्षेत्रों में लाखों लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं। सिर्फ निर्माण क्षेत्र में ही 90 लाख से अधिक लोगों की नौकरियां चली गईं, जबकि वेतनभोगी नौकरियों में 25 लाख की कमी आई है।” उन्होंने आगे कहा कि पिछले 11 वर्षों में हर साल इसी तरह के चिंताजनक आंकड़े सामने आते रहे हैं। कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाते हुए कहा, “फिर भी मोदीजी को देश के युवाओं की कोई चिंता नहीं है। वे हमेशा चुनावी मोड में रहते हैं और बेरोजगारी की समस्या सुलझाने के बजाय जनता का ध्यान भटकाने के लिए नई-नई बातें करने में लगे रहते हैं।”

