जानकारी के अनुसार, बिहार थाना के एसआई रवि कुमार ने उन चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जो बूथ के पास मतदाताओं को वोटर स्लिप बांट रहे थे। भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि “एसआई रवि कुमार आरजेडी समर्थक हैं और जानबूझकर हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं। वे अंबेर तीन-मुहानी पर थे, जहां उनके कार्यकर्ता मतदाताओं को वोटर स्लिप दे रहे थे, जिस पर नाम और बूथ नंबर लिखा था। इस दौरान एसआई ने चार लड़कों को पकड़ लिया और धमकाते हुए कहा कि ‘यहां काम नहीं करने देंगे, वोट डालने नहीं देंगे।’” उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत उन्होंने प्रशासन से की है।
‘हम मतदाताओं की मदद के लिए खुद पर्ची बनाकर दे रहे थे’
वहीं, वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि आशीष रंजन ने बताया कि कार्यकर्ता बूथ से करीब 150 मीटर की दूरी पर पर्ची बांट रहे थे। उन्होंने कहा कि “बीएलओ द्वारा घर-घर पर्ची नहीं पहुंचाई गई थी, इसलिए हम मतदाताओं की मदद के लिए खुद पर्ची बनाकर दे रहे थे।” आशीष रंजन ने आरोप लगाया कि एसआई रवि कुमार ने जबरदस्ती चार लोगों को हिरासत में लिया और वोटर लिस्ट व पर्चियां भी जब्त कर लीं। उन्होंने यह भी कहा कि दारोगा ने उन्हें जानने के बावजूद हाथापाई की और धमकी दी।
इस पूरे मामले में सदर डीएसपी नुरुल हक ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन मामले की जांच कराई जाएगी।