नई दिल्ली । 22 जनवरी के इस एतिहासिक दिन अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ। इस दिन अयोध्या की हर गली में यह नारे लग रहे थे कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। इस नारे का यह मतलब निकाला जा रहा था कि 2024 में भी अयोध्या से भाजपा के लल्लू सिंह ही चुनाव जीतेंगे, लेकिन वह सपा के अवधेश प्रसाद से चुनाव हार गए। उनकी इस हार ने देशभर के लोगों को चौंका दिया। उनके चुनाव हारने के कई कारण सामने आए हैं।